राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC)  ने 9 प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियां (RPSC Exam Dates) घोषित की हैं।राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC)  ने 9 प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियां (RPSC Exam Dates) घोषित की हैं। यह परीक्षाएं अगले वर्ष जनवरी से जून के दौरान होंगी।
RPSC Exam Calendar 2023 EO RO FSO
Representational image

RPSC Exam Calendar 2023 Exam Dates :  राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC)  ने 9 प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियां (RPSC Exam Dates) घोषित की हैं। यह परीक्षाएं अगले वर्ष जनवरी से जून के दौरान होंगी। सचिव हरजीलाल अटल के अनुसार 2022 से जुड़ी भर्तियों की परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित की गई हैं। इनका विस्तृत कार्यक्रम समयानुसार जारी होगा। परीक्षाओं से महिला अधिकारिता, संस्कृत शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, माध्यमिक शिक्षा सहित अन्य विभागों में 950 पदों पर भर्तियां होंगी। आरपीएससी न्यू एग्जाम कैलेंडर (RPSC New Exam Calendar 2023) 25 नवंबर 2022 को जारी किया गया है। आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2023 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। अभ्यर्थी आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2023 नीचे दिए गए लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 9 भर्तियों की एग्जाम डेट 25 नवंबर 2022 को जारी की गई है। आरपीएससी द्वारा संरक्षण अधिकारी (महिला अधिकारिता विभाग परीक्षा 28 जनवरी 2023 को, राजस्थान वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-द्वितीय (संस्कृत शिक्षा) 29 जनवरी से 1 फरवरी 2023 तक, हॉस्पिटल केयरटेकर स्क्रीनिंग टेस्ट 10 फरवरी 2023 को, ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट स्क्रीनिंग टेस्ट 19 मार्च 2023 को, सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर एग्जाम 30 मार्च 2023 को, रेवेन्यू ऑफिसर ग्रेड सेकंड एंड एग्जीक्यूटिव ऑफीसर ग्रेड फोर्थ एग्जाम 14 मई 2023 को, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल एग्जाम 21 मई 2023 को, असिस्टेंट टाउन प्लानर एग्जाम 16 जून 2023 को और फूड सेफ्टी ऑफिसर एग्जाम जून 2023 के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।

इन बड़ी भर्तियों पर निमनानुसार होंगी परीक्षाएँ

पदविभाग का नामकुल पदपरीक्षा तिथि
संरक्षण अधिकारीमहिला अधिकारिता विभाग428 जनवरी 2023
वरिष्ठअध्यापक ग्रेड-द्वितीय(संस्कृत शिक्षा)41729 जनवरी से 1 फरवरी 2023
हॉस्पिटल केयर टेकरचिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग5510 फरवरी 2023
ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्टचिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग2219 मार्च 2023
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापकमाध्यमिक शिक्षा विभाग15430 अप्रेल 2023
अधिशासी अधिकारी ग्रेड-4  तथा राजस्व अधिकारी (ग्रेड-2)स्थानीय निकाय विभाग41 & 1414 मई 2023
सहायक अभियंता (सिविल)स्थानीय निकाय विभाग4121 मई 2023
सहायक नगर नियोजक भर्तीस्थानीय निकाय विभाग4316 जून 2023
खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्तीचिकित्सा एवं स्वास्थ्यसेवा विभाग200जून के अंतिम सप्ताह
RPSC Exam Calendar

RPSC Exam Calendar 2023 पीडीएफ में एसे डाउनलोड करें

RPSC Exam Calendar 2023 डाउनलोड करने की प्रक्रिया हम यहाँ पर बता रहे हैं, जिसकी सहायता से अभ्यर्थी आसानी से एग्जाम कैलेंडर 2023 पीडीएफ डाउनलोड कर देख सकता है। इसके अलावा आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया हुआ है-

  1. सबसे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  2. इसके बाद “News and Events” सेक्शन में जाना है।
  3. अब यहाँ पर RPSC Exam Calendar 2023 & Dates के लिंक पर क्लिक करना है।
  4. क्लिक करते ही पीडीएफ आपके स्क्रीन पर खुल जाएगी। अब इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है।

यदि किसी अभ्यर्थी को RPSC Exam Calendar 2023 Download करने या किसी परीक्षा तिथि में संशय या दिक्क्त हो तो RPSC की official Website पर विज़िट कर सकते हैं ।

ये भी पढ़ें :

Rajasthan BSTC Counselling 2022: शुरू हो गई बीएसटीसी प्री डीएलएड काउंसलिंग प्रक्रिया, एडमिशन के लिए इस तारीख से पहले भरना होगा फॉर्म

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp

Related Stories